रविवार, 3 जून 2012

सत्यमेव जयते: आमिर ने दिखाया ऑनर किलिंग का सच

  फिल्म अभिनेता आमिर खान के रियलिटी शो `सत्यमेव जयते` में रविवार को ऑनर किलिंग की हकीकत से लोगों को रू-ब-रू कराया। खुद आमिर ने इस मुद्दे पर शो में खुलकर बात की और सच को समाज के सामने रखा। शो में आमिर ने न केवल ऑनर किलिंग के शिकार जोड़े के परिवार वालों से बात की बल्कि खाप पंचायत के समर्थकों का पक्ष जानकर जमीनी हकीकत को समाज के सामने लाने का भी प्रयास किया। आमिर ने जब प्यार करने वालों पर जुल्म की कहानियां बतानी शुरू की तो शो में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। आमिर ने खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों से भी शो में बात की। शो में मनोज और बबली की भी बात की गई जिन्हें प्रेम विवाह करने पर मौत मिली। इतना ही नहीं पंचायत ने गांव में उनके परिवार वालों का हुक्का पानी बंद कर दिया। कोई भी उनके परिवार वालों की मदद करने नहीं आया। उनकी मौत पर कोई रोने नहीं आया। शो के दौरान प्यार के बारे में आमिर ने अपनी राय बताई। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने साथ फिल्म में काम करने वाली हर अभिनेत्री से लव हो जाता है। वह अपनी पत्नी किरण को समझाते हैं क्या करूं, इश्क पर जोर नहीं, बस उन्हें इस बात का डर लगता है कल को किरण भी उनसे यही बात ना बोल दें। उल्लेखनीय है कि `सत्यमेव जयते` के जरिए आमिर खान के कन्या भ्रूण हत्या और बाल यौन उत्पीड़न के मुद्दों पर उठाए सवालों पर देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कन्या भ्रूण हत्या मामलों के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन को भी बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पिछले शो में डॉक्टरों के भ्रष्टाचार का मुद्दा आमिर ने उठाया था। इस मुद्दे पर डॉक्टरों के समूह ने आमिर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा आमिर से माफी की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें